सतपुड़ा भवन में अग्नि दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जांच दल के साथ बैठक की और तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।उन्होंने भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए फायर सेफ्टी आडिट की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विभागों के काम को पटरी पर लाने के लिए प्रभावित कार्यालयों को तत्काल दूसरे भवनों में स्थानांतरित करना शुरू किया जाए।
3 दिनों में मांगी अग्निकांड की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कोई जनहानि न होने पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी सरकारी दस्तावेजों को डिजिटल रूप से पुनर्प्राप्त कर रिकॉर्ड संधारित करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सभी बहुमंजिला भवनों की चारों ओर फायर फाइटिंग सिस्टम के लिए स्थान हो। बैठक में गृह एवं मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह उपस्थित थे।Read More: 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी ई-स्कूटी
Comments (0)