CG News : 2023 की तैयारी अब शुरू हो गई है कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का कार्य शुरू कर दिया है शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पाटन में प्रशिक्षण शिविर के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आगाज किया गया है इसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई विधायक भी मौजूद हैं
कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से हुआ था । इस शिविर के शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था । पाटन के बाद प्रशिक्षण का दुसरा सत्र राजधानी रायपुर में 17 जून हो रह है।इसी कड़ी में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के पहलुओं समेत अन्य विषयों पर विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, समेत कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई विधायक भी मौजूद हैं कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
सभी पदाधिकारी लेंगे भाग
शिविर में प्रशिक्षार्थी के रूप में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टर, जोन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि, विधानसभा क्षेत्र में निवासरत निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग में नियुक्त पदाधिकारी भाग लेंगे। विधानसभा स्तर में प्रशिक्षित कांग्रेसजन बूथस्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का बयान
इस बार ट्रेनिंग में नए विषय जोड़े गए है 5 विषयों पर फोकस रहेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम अब बूथ से नीचे उतरकर गली, मोहल्ले तक वोट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग सोशल मीडिया पर बीजेपी के अफवाह से निपटने देंगे प्रशिक्षण भाजपा, आरएसएस के पुराने इतिहास को बताकर करेंगे बेनकाब सरकार के काम, योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने की ट्रेनिंग पार्टी की रीति,नीति सिद्धांतो को बताएंगेRead More: मतदान से 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतगणना समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस.....
Comments (0)