उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है। प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को पद से हटा दिया गया है। अंबाड़े को वन विकास निगम में MD बनाया गया है। उनकी जगह वित्त और बजट शाखा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नया वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया है।
16 महीने में दूसरी बार हटाए गए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन
मध्यप्रदेश में पिछले 16 महीने में ये दूसरी बार है जब वन्य प्राणियों की मौत पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को हटाया गया है। इससे पहले 6 चीतों की मौत पर तत्कालीन चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन JS चौहान को 17 जुलाई 2023 को हटा दिया गया था।
हाथियों की मौत के मामले में 2 अधिकारी निलंबित
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया था। फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और उप वनमंडल अधिकारी फतेसिंह निनामा सस्पेंड हुए थे। गौरव चौधरी घटना से पहले छुट्टी पर गए और जानकारी मिलने पर वापस नहीं लौटे। वहीं फतेसिंह निनामा पर लापरवाही और समय पर नेतृत्व नहीं करने के आरोप थे।
कोदो खाने से हुई थी 10 हाथियों की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ज्यादा मात्रा में फंगस लगी कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत हुई थी। इसमें 9 मादा और एक नर हाथी शामिल था। स्टेट फॉरेंसिक लैब सागर से मृत हाथियों के विसरा नमूनों की विषाक्तता रिपोर्ट आई थी। इसमें हाथियों के पेट में कोई और धातु या कीटनाशक नहीं पाया गया था।
मध्यप्रदेश में बनेगी राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स बनाया जाएगा। हाथी मित्र नियुक्त किए जाएंगे और सोलर फेंसिंग से किसानों की फसलों को बचाया जाएगा। इसके अलावा, कृषि वानिकी और अन्य वैकल्पिक कार्यों से किसानों को जोड़ने के प्रयास होंगे।
Comments (0)