अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में स्कूली बच्चों के साथ योग किया, सीएम ने इस दौरान एक बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब योग आयोग बनाया जाएगा और प्रदेश के स्कूलों में भी योग की शिक्षा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने का कि खुद योग कीजिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिए
सीएम शिवराज ने प्रदेश के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री ने का कि खुद योग कीजिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिए। योग से आप निरोग होंगे स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे। सीएम ने स्कूली बच्चों को योग का संकल्प दिलाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के स्कूलों में योग की शिक्षा दी जाएगी, ताकि सभी योग के लिए प्रेरित हो सके।
ये भी पढे- अंतर्राष्ट्रीय योग को लेकर बाबा रामदेव की खास तैयारियां, एक दिन पहले रखा योगाभ्यास कार्यक्रम
भारत की प्राचीन विध्या योग को दुनिया में पहुंचाने का अद्धभुत कार्य किया है
इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आजादी के अमृतकाल में योग दिवस की मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, हमारे पीएम को मैं धन्यवाद देता हूं कि भारत की प्राचीन विध्या योग को दुनिया में पहुंचाने का अद्धभुत कार्य किया है। बता दें कि इस बार योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी को चुना है। जिसका मतलब मानवता के लिए योग होता है।
Comments (0)