CG News : छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा पर लोक आयोग की जांच की तलवार लटक गई है।आनंद किशोर कुकरेजा ने टेंडर में चल रही कमिशनखोरी के बारे में लोक आयोग में शिकायत की है। जिसमें तीन अधिकारी भी शामिल है इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
टेंडर में कमीशनखोरी की शिकायत
जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के बद्नाभपुर के रहने वाले आनंद किशोर कुकरेजा ने हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा के खिलाफ शिकायत की है इसमें कुलदीप समेत तत्कालीन आयुक्त धर्मेंद्र साहू, गृह निर्माण विभग के अध्यक्ष पीए बंजारी और कार्यपालन अभियंता संदीप साहू पर टेंडर में कमीशनखोरी को लेकर मामला दर्ज किया गया है लोक आयोग ने वरिष्ठ अदिकारियों से जांच करवाने का आदेश दिया है। साथ ही अभिमत के साथ जांच प्रतिवेदन जमा करने कहा है।यह लिखा है शिकायत में
आनंद किशोर कुकरेजा ने लोक आयोग से शिकायत में लिखा है की तत्कालीन आयुक्त और अध्य्क्ष ने मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है है सभी टेंडर में ठेकेदारों और निचले अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड में पहले सीआरसी से निचे की दर पर टेंडर मिलता था लेकिन अब 19-20 प्रतिशत की दर पर टेंडर दिया जा रहा है विभाग के सदस्यों को टेंडर से पहले बिलकर मीटिंग ली जाती है ज्यादा दर पर टेंडर देने कहा जाता था ठेकेदार को टेंडर लेने के लिए मुँहबोली कीमत अधिकारियों को देनी पड़ती हैभ्रष्टाचार को लेकर शिकायतकर्ता का दावा है
शिकायतकर्ता ने कमीशनखोरी को लेकर यह दावा किया है की उसके पास अधिकारियो और ठेकेदार की बातचीत की रिकॉडिंग मौजूद है। जांच शुरू होने पर शिकायतकर्ता द्वारा रिकॉडिंग को लोक आयोग कॉम सौंपा जायेगा लोक आयोग ने प्रकरण दर्ज कर आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव को पत्र लिखा साथ ही वरिष्ठ अदिकारियों से जांच करवा कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा है।जुनेजा ने कहा
शासन के द्वारा जो पत्र आया है अधिकारी उसका जवाब देंगे,ऑनलाइन टेंडर के बाद कमेटी टेंडर पास करती है टेंडर पास कराने में मेरा कोई रोल नहीं,चुनाव के समय लोग दुष्प्रचार का प्रयास करते हैं जिससे मुझे कोई प्रभाव नहीं पड़ता,कमेटी में पीडब्ल्यूडी,एनआरडीए जैसे कई विभागों के लोग गृह मंडल विभाग के साथ सम्मिलित होते हैं। जिन्होंने 19-20% दर पर टेंडर पास किया,चुनाव को ध्यान में रखते हुए किसी कुकरेजा ने मेरे खिलाफ शिकायत की है।Read More: अवैध गांजा तस्करी करते महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार, आरोपियों से 12 लाख का गांजा जब्त
Comments (0)