सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त गाड़ी का रास्ता सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बदला रहेगा।
भोपाल की बागसेवनियां थाने से मानसरोवर तिराहा तक, बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनियां थाना तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह रहेंगी बंद।
रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए यह रहेंगे रास्ते
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां सुबह 7 बजे से 12 बजे तक नहीं जा सकेंगी। उस ओर प्लेटफार्म नम्बर- 1 की तरफ से स्टेशन में नहीं मिलेगा प्रवेश। अगर आपको
रानी कमलापति रेलवे स्टेशनसिर्फ प्लेटफार्म नम्बर- 5 से स्टेशन में कर सकेंगे प्रवेश। वहीं बोर्ड ऑफिस की तरफ से आवाजाही करने वाली गाड़ी गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-5 का कर सकेंगी इस्तेमाल। बावड़ियां कलां ओवर ब्रिज से शुरू रहेंगी आवाजाही।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम सुबह 8 से 2 बजे तक डायवर्सन व्यवस्था
माल गाड़ी, भारी गाडियों का प्रवेश सम्मेलन स्थल की तरफ आने वाले मार्गों, डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की तरफ, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की तरफ पूरी तरह रहेगा बंद
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाली दो पहिया और चार पहिया गाड़ी बाणगंगा, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की तरफ जा सकेंगे। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मिनी बसें,बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, ई. ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 1, सुभाष नगर, आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवाजाही कर सकेंगी।
ये रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे
वहीं रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहा तक पूरी तरह बंद रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीवीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
Comments (0)