सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल और शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में कोई चूक न हो। कार्यक्रम अनुशासित, व्यवस्थित और उत्साहजनक हों। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन में पीएम मोदी के प्रदेश में आगमन की तैयारियों संबंधी बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया। जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं शहडोल संभाग के कमिश्नर और कलेक्टर वर्चुअली जुड़े।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन में पीएम मोदी के प्रदेश में आगमन की तैयारियों संबंधी बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया।
Comments (0)