एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर एक बार फिर तीखा हमला बोला हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि, बीजेपी के पास एक एजेंडा बचा है कि, कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो,आज वो कहते है कि, कमलनाथ भ्रष्ट है। एक सबूत दिखा दे,सरकार आपकी है कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। कल जेपी नड्डा ने कहा कि, हमने पीएम आवास लौटा दिए एक दम झूठ है,कहते है हमने भावांतर योजना बंद कर दी वो बताए अभी एमपी क्या यह योजना चल रही है।
सीएम शिवराज झूठ बोलते हैं - कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि, आज पीएम मोदी एमपी आ रहे है। वह सीएम शिवराज सिंह से पूछे आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है। उनकी इतनी हालत खराब क्यों है। सीएम खुद तो झूठ बोलते है अब केंद्रीय नेतृत्व से झूठ बुलवाने का काम कर रहे है। उन्होंने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आदिवासी पर बीजेपी कितना भी फोकस कर ले, लेकिन कोई फायदा नही होगा, जितने अपराध सामने आते है। वह महज बीस फीसदी है। असली सच तो सामने आ ही नहीं पाता है।
फूल सिंह बरैया के बयान पर कमलनाथ ने ये कहा
वहीं कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, वह इस तरह के बयानों का कभी समर्थन नहीं करते है। उन्होंने जोश में बोल दिया होगा, लेकिन सच है कि, दतिया की जनता परेशान है । वहीं आगे बोलते हुए उन्होंने गौ रक्षकों के सम्मेलन पर कहा कि, हम दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं। हम करने में विश्वास करते है। 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनाई। मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालता हूं,इसीलिए नहीं की हमें किसी को दिखाना है ,बल्कि मेरी आस्था है।
UCC पर बयान देना जल्दबाजी होगी - कमलनाथ
UCC पर एमपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, UCC पर बयान देना जल्दबाजी होगी। हमें तो आदिवासियों की भी चिंता करानी है। तमाम वर्गों की चिंता करनी है । वहीं आम आदमी पार्टी की महारैली पर कमलनाथ ने कहा कि, आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती हैं। आप को गांव में कौन जानता है । जनता को हेलीकाप्टर देने का भी वादा कर देंगे। कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पायेगा।
Comments (0)