CG News : जांजगीर-चाम्पा जिले के जांजगीर के जल संसाधन विभाग आजकल बहुत ही किसी भी चीजो से चर्चित है चाहे वह नई और पुरानी कॉलोनी के सफाई के लिए, कार्यालय में बाबुओ के सीट के लिए, दोनो कॉलोनीयो के नाली ,पानी, सेप्टिक टैंक, सड़क या फिर कॉलोनीयो के मरम्मत के लिए और अब शासकीय मजदूरों को अधिकारियों द्वारा अपने निजी आवास में कार्य कराने से बहुत ही ज्यादा विभाग चर्चा पर है। कॉलोनी वासीयो का कहना है कि विभाग में जितने भी शाश्कीय मजदूर कार्यरत है उन्हें बड़े अधिकारी, कॉलोनी इंचार्ज या फिर किसी नेता यहाँ कार्य करने के लिए आदेश कर दिया जाता है और कॉलोनी की साफ सफाई के लिए उनके पास मजदूर नही है कहकर बताते है, अभी बरसात का मौसम चल रहा है कॉलोनीयो में किसी प्रकार का साफ सफाई का व्यस्था नजर नही आ रही है,
विभाग में जब भी फंड की बात आती है
अभी हाल ही में साफ सफाई को लेकर ind24 के टीम द्वारा इनसाइड अपडेट चलाया गया था,तो उसमें अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जून के आखरी तारीख तक ये पूरे कार्य हो जाएंगे लेकिन उसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों का किसी भी प्रकार का कार्य को पुरा करने का भय नजर नही आ रहा है, कॉलोनी को बने लगभग 40 वर्ष हो गए है परंतु यहाँ 40 खम्बे में बी लाइट नजर नही आ रही है, कॉलोनी वासी अंधेरे में अपना जीवन यापन चला रहे है, कॉलोनी के रहवासियो का कहना है कि अगर घरो में कुछ कार्य कराना होता है तो वो अपने निजी खर्च से कार्य को कराते है, जबकि शाशन द्वारा कॉलोनी मरम्मत के लिए लाखों फंड आते है, विभाग में जब भी फंड की बात आती है तो अधिकारियों का सिर्फ रोना रोया जाता है, क्योकि उनके द्वारा फंड को किसी और कार्य मे लगाकर फर्जी तरीके से बिल निकाला जाता है जिससे उनको फायदा होता है, और इसका खामयाजा नए अधिकारियों को भुगतना पड़ता है।Read More: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 किलो का आईईडी बम बरामद कर जवानों ने किया नष्ट
Comments (0)