हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिर कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कमलनाथ जी सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हवा हवाई हो गए है।
ओवैसी और कांग्रेस अंग्रेजों की भाषा बोल रहे हैं
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करने वाले असदुद्दीन ओवैसी दरअसल अंग्रेजों और कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं। वही आगे कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों पर कार्रवाई की स्पष्ट रूप से गारंटी दी है।
कांग्रेस की बैठक पर गृहमंत्री का तंज
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली बैठक पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि,दिल्ली की बैठक में घोषणा पत्र में चर्चा क्या करना है।
पहले भी कहा है, घोषणापत्र का ऊपर का कवर चेंज करो और जारी कर दो। उन्होंने कहा कि, किसानों का कर्जा माफ किया नहीं, बेरोजगारी भत्ता दिया नहीं, कुछ भी तो वादा नहीं पूरा किया।
कांग्रेस का यही असली चेहरा हैं
यूथ कांग्रेस नेताओं पर पैसे लेने के आरोप पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, उनकी संस्कृति यही है। वहां बिना पैसे के तो कोई काम होता नहीं है। यह कांग्रेस का असली चेहरा हैं, जो बेटियां बता रही है। नीचे से ऊपर तक यही है, इसलिए हमने वल्लभ भवन को दलाली करना बताया था।इनकी 15 महीने की सरकार देख लो कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता भी नहीं कह सकता कि, बिना पैसे दिए काम करा लिया हो।
Comments (0)