महाकाल ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए प्रशासन ले सकता है कठिन निर्णय, धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने सोमनाथ की तर्ज पर दर्शन और अभिषेक व्यवस्था करने की कही बात, अब बंद हो सकता है महाकाल के गर्भ गृह में भक्तों का प्रवेश।
मीडिया से चर्चा की
उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल ज्योतिर्लिंग में क्षरण की रिपोर्ट के बाद धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि सोमनाथ मंदिर में जैसे दूर से और पानी से अभिषेक होने लगे तो यह सुरक्षित हो जाएगा, हम पूरी कोशिश करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार आगे काम करें।
उषा ठाकुर ने बचाने के लिए कहा
दरअसल, महाकाल मंदिर में ज्योतिर्लिंग के रहे क्षरण के मामले में धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बचाने के लिए कहा है कि महाकाल शिवलिंग क्षरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था, वही सोमनाथ जैसे दूर से और पानी से अभिषेक होने लगे तो यह सुरक्षित हो जाएगा, हम पूरी कोशिश करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार आगे काम करें, गौरतलब है कि महाकाल शिवलिंग क्षरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था, वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की कमेटी ने भी शिवलिंग के क्षरण को लेकर चिंता जताई, गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की सलाह दी गई थी।
Comments (0)