मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने जाएंगे। उससे पहले मुख्यमंत्री ने फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की। उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बधाई दी। वहीं, विक्रांत मैसी ने पिक्चर को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्टर को बताया कि आज वह अपने मंत्रियों के साथ में फिल्म को देखेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी इस फिल्म के माध्यम से जो झूठ परोसा गया था उसका सच सामने आया है। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को भी बधाई दी है। साथ ही विक्रांत मैसी को मध्य प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि फिल्म टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए बहुत छूट दी है। अगर आप आगे भी कुछ बनाएंगे तो बहुत अच्छा रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने जाएंगे। उससे पहले मुख्यमंत्री ने फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की।
Comments (0)