भारत सरकार और नागर विमान एवं उड्डयन मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम जोरों पर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर पहले भी नागर विमानन एवं उड्डयन मंत्री बात करते रहे हैं। इसी के चलते अब राजधानी भोपाल की सीधी एयर कनेक्टिविटी 13 शहरों से हो गई हैं। यानी अब 13 शहरों के लिए भोपाल से हवाई सेवा ली जा सकती है।
एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली -भोपाल पुणे फ्लाइट को भी वीक में 6 दिन चलाने का फैसला लिया
बता दें कि अभी फिलहाल भोपाल से जबलपुर ग्वालियर और बिलासपुर सीधे कनेक्ट हो गए हैं। साथ ही साथ एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली -भोपाल पुणे फ्लाइट को भी वीक में 6 दिन चलाने का फैसला लिया है। ये फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलाई जाएगी। जानकारी के मुकाबिक भोपाल से मुंबई, आगरा, दिल्ली, हैदराबाद, प्रयागराज, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, ग्वालियर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, अहमदाबाद जैसे शहर सीधे कनेक्टिविटी में जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में आज से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी शुरु
भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट सर्व सुविधा युक्त है
एयर कनेक्टिविटी को लेकर राजा भोज एयरपोर्ट के अधिकारी अमृत जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट सर्व सुविधा युक्त है और अन्य सुविधाएं भी धीरे-धीरे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही जल्द ही विभिन्न कंपनियां भोपाल में फ्लाइट चालू करेंगी।
ये भी पढ़े- जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Comments (0)