चुनावी राज्य एमपी में नेताओं के बीच शब्द बाण और तीखे होते जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा कि, चिंता मत करना, चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। अब सीएम शिवराज सिंह के इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि, आ तो रहे हो, लेकिन विपक्ष में।
चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं - सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह ने एमएसई समिट के शुभारंभ के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, यह मत सोचना कि, 3-4 महीने में चुनाव आ रहे हैं, क्योंकि चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। यह मैं पूरे आत्मविश्वास से बोल रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि, हमारी जीत पक्की है। सीएम ने ऐलान करते हुए आगे कहा कि, चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी।शिवराज को हम ही विदा करेंगे, लेकिन प्यार से
वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के इस आत्मविश्वास वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, शिवराज को हम ही विदा करेंगे, लेकिन प्यार से। वहीं आगे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, सुना है, आप जनता से कह रहे कि फिर आने वाले है। सबको पता है कि आप आने वाले है, लेकिन विपक्ष आप विपक्ष में आने वाले है।Read More: कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय पर कसा तंज, कहा - दो बेचारे, बिना सहारे
Comments (0)