CG NEWS : छत्तीसगढ़ में पूरे 5 साल कांग्रेस शासन काल होने के बाद 2023 विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार बनाई। सरकार बनाने के साथ-साथ अब आईएएस और आईपीएस अफसर के तबादलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन ताबदलो के बाद सबसे पहले सभी आईएएस अफसर के तबादले के बाद अब आईपीएस अफसर के तबादलों की सूची अटक गई है। अब इन सूचियों को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही आमने-सामने होकर एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी किए हुए हैं।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अपनी सगी बहन के साथ एक भाई ने की हैवानियत, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…..
छत्तीसगढ़ में सभी आईएएस अफसरो के तबादले के बाद अब आईपीएस अफसर की सूची अटकने को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अफसरों के तबादलों की सारी प्रक्रिया संघ कार्यालय से होना बता दिया है। दीपक बैज का कहना है कि प्रशासन के अधिकारियों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार प्रशासन महत्वपूर्ण कड़ी होती है। भाजपा सरकार में बड़े अधिकारियों को संघ के कार्यालय जाना पड़ रहा है। कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह अफसर कांग्रेस कार्यालय आए हो बयान देते हुए कहा कि प्रशासन में डर भय का माहौल बनाकर भाजपा सरकार चलाना चाहती है।
Comments (0)