गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में बिचौलियों और घूसखोरों के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी ने किसी भी गरीब का हक मारने या घूस मांगने की कोशिश की, तो उसका अगला ठिकाना जेल होगा।
सीएम योगी ने किया सुमन देवी से संवाद
बीते रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की राशि के ट्रांसफर के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी गोरखपुर की बिछिया निवासी सुमन देवी से संवाद कर रहे थे। बिछिया निवासी लाभार्थी सुमन देवी ने भावुक होते हुए सीएम योगी को बताया कि वह अब तक टिन के छप्पर वाले मकान में रहने को मजबूर थीं। आवास के लिए पहली किस्त मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।
मुझे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा
सीएम योगी से संवाद के दौरान बिछिया निवासी सुमन देवी ने बताया कि उन्हें केवल आवास ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना और अंत्योदय कार्ड का भी निरंतर लाभ मिल रहा है। वहीं जब सीएम ने आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी ली, तो सुमन ने साफ-साफ बताया कि उन्होंने इस योजना के तहत भी उपचार की सुविधा प्राप्त की है।
Comments (0)