CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही मौसम में असर देखने को मिल रहा है। सोमवार से ही कई जिलों में बारिश जारी है। इस वर्ष मानसून में हुए विलंब के चलते बीते 30 वर्षों में अब तक जून माह में औसत से कम वर्षा हुई है। विभाग का कहना है कि मानसून विलंब से आने के चलते बारिश थोड़ी कम हुई है। जून का महीना समाप्त होने में तीन दिन ही शेष रह गए है।
लगातार बारिश से तापमान में गिरवाट
छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश से तापमान में गिरवाट आई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस सूरजपुर में रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस कबीरधाम में रहा. प्रदेश भर में अब दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर कहा है। कि 27 जून को सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों मे एक दो स्थानों पर अति भारी से सीमांत भारी वर्षा होने की संभावना है रायगढ़ जिला में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं कोरिया, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगाव और बीजापुर जिलों मे एक 2 स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
Read More: प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ की मौजूदगी में कांग्रेस की बड़ी बैठक, अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा....
Comments (0)