CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक कांकेर लोकसभा में सुबह 7:00 बजे से ही दूसरे चरण की मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। खासकर महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 6:00 बजे से ही मतदाता लाइन में लगकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं ,वही इस कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भोजराज नाग ने भी अपने गृह ग्राम हीमोड़ा के प्राथमिक शाला में सपरिवार मतदान किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर ने भी अपने ग्रह ग्राम कोरर के प्राथमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान करने पहुंचे, दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत का दावा किया है।
नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,सुबह के 9:00 बजे तक शहरी और ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में कहीं भी मतदान के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। और मतदाता लंबी कतार में लगकर अपने पारी का इंतजार कर रहे हैं ,सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कांकेर लोकसभा में कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल विधानसभा में सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान का समय रखा गया है। तेज धूप और गर्मी की वजह से सुबह के समय में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है, इधर भाजपा के प्रत्याशी भोजराज नाग भी अपने परिवार समेत मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया, भोजराज नाग ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांकेर लोकसभा में भी मोदी जी की लहर है। उन्हें पूरी उम्मीद है। कि इस बार भारी मतों से वे चुनाव जीतेंगे, मोदी सरकार में जो 10 साल के काम हुए हैं और राज्य में भाजपा की सरकार ने 4 महीनो में जो काम करके दिखाया है उससे जरुर जानता प्रभावित हुई है। और लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं यह वोट जरूर भाजपा के पक्ष में जाएगा और एक लाख मतों से हम जीत दर्ज करेंगे।
Read More: छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग, पोलिंग बूथों के बाहर लंबी कतारें
Comments (0)