मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टियों की तरफ से एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश का सिलसिला जारी हैं। इस बीच अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार को घेरा और सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, शिवराज जी सुना है, आप जनता से कह रहे हैं कि चुनाव के बाद आप फिर से आने वाले हैं। सबको पता है कि हां, आप आने वाले हैं, लेकिन विपक्ष में।
जनता आपको सही जगह पहुंचाने वाली है - कमलनाथ
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगे कहा कि, मध्यप्रदेश के सम्मानित नागरिकों ने आपको ( शिवराज सिंह ) 2018 में भी विपक्ष में ही भेजा था। आप खरीद-फरोख्त की कुर्सी पर बैठे हैं। जनता आपको सही जगह पहुंचाने वाली है। पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, वह भी इस तरह कि जनादेश को धनादेश से खरीदने के बारे में आप और आपकी पार्टी सोच भी ना सके।यह मध्यप्रदेश नहीं, चौपट प्रदेश है - कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार राज्य की शिवराज सरकार पर तंज कस रहे है। इसी क्रम में कल ही कमलनाथ ने कहा था कि, यह मध्यप्रदेश नहीं, चौपट प्रदेश है। यहां की सरकार चौपट है। यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। यहा रोजगार चौपट है। यहां की कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट है।Read More: कुछ लोगों की आदत होती है बेमतलब भौंकने की - सांसद गणेश सिंह ने मैहर MLA के बयान पर किया पलटवार
Comments (0)