मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे आज इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई। पीसीसी दफ्तर में रोज कई कार्यक्रम होते हैं, लेकिन आपके अनुशासन जितना कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, एमपी कांग्रेस में टिकट का फॉर्मूला तैयार है। 3500 से अधिक आवेदन आए है। टिकट के लिए तेरा मेरा नहीं चलेगा। सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकिट तय किए जाएंगे।
चुनाव में ऐसे मुद्दे लाये जाते हैं जिससे जनता भावुक हो जाए
पीसीसी चीफ ने इस कार्यक्रम में आगे पीएम मोदी पर निशाना साधे हुए कहा कि, सैनिकों के कारण आज हम सुरक्षित है। पहले सैनिकों के भक्त हुआ करते थे, लेकिन आज मोदी भक्ति चल रही है। वहीं सर्जरी सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि, ऐसे मुद्दे लाये जाते हैं जिससे जनता भावुक हो जाए। बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जाते है। बीजेपी कभी सर्जिकल स्ट्राइक कभी पाकिस्तान और अगले चुनाव में चीन की बात करेगी।
मेरा और जनता का मुकाबला बीजेपी से है
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम को एमपी दौरे को लेकर कहा कि, पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आएं वो पूरा प्रयास कर लें। हम भी अपना प्रयास कर रहे हैं। मोदी जी मस्जिद चर्च जहां भी चाहे वहां चले जाएं, कोई आज विश्वास नहीं कर सकता है जो हो रहा है। आज की जनता बहुत समझदार है, ये याद रखना चाहिए। उन्होंने आगे सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चुनाव को डाइवर्ट करना चाहते हैं। मेरा और जनता का मुकाबला बीजेपी से है।
बीजेपी सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार है
पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की शिवराज सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार है। आज कराड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले की खबर छपी है। आज आरटीओ की स्टोरी आयी है, लेकिन हर विभाग में यही हाल है, डेली बेसिस पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
Comments (0)