आज विपक्ष बिहार की राजधानी पटना में एक होने के लिए महा बैठक कर रहा हैं। इस बैठक में विपक्ष मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए बड़ी और कारगर रणनीति बनाएगी। इसके साथ ही इस बैठक के माध्यम से सारा विपक्ष देश को ये संदेश देने की कोशिश करेगी कि, वो सब एक हो कर पीएम मोदी को हराएगे। वहीं विपक्ष की इस बैठक पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने तीखा कटाक्ष किया हैं।
विपक्षी एकता पर सीएम शिवराज का तंज
एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, जिस तरह बा की स्थिति में लोग एक ही पेड़ पर चढ़ कर जान बचाने का प्रयास करते हैं, उसी प्रकार पीएम मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ से घबराया विपक्ष एक ही पेड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, पीएम मोदी की जनता के बीच लोकप्रियता की बाढ़ आई हुई हैं। जिस तरह से बाढ़ आने पर लोग एक पेड़ पर जान बचाने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं, ठीक उसी तरह से पीएम मोदी के समर्थन की आई बाढ़ से डर कर पूरा विपक्ष एक ही पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा हैं।
कोई कह रहा है कि, कांग्रेस को नहीं घुसने देंगे
सीएम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, अंतर केवल इतना सा है कि, बाढ़ में जान बचाने वृक्ष पर चढ़े लोग बाढ़ का पानी उतरने की प्रतीक्षा में शांति से बैठे रहते हैं, पर ये (विपक्ष) तो बाढ़ में भी लड़ रहे हैं। किसी के पीएम पद के पोस्टर लग रहे हैं, कोई कह रहा है कि, कांग्रेस को नहीं घुसने देंगे। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि, पश्चिम बंगाल एवं यूपी से ऐसी ही आवाज आ रही है, पर जनता ही इन्हें घुसने नहीं दे रही।
Comments (0)