मध्य प्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरु हो गई, दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद काउंटिंग शुरु होगी। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। हर एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे।
उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं
पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में चुनाव हो जाएंगे। चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। 27 हजार 49 मतदान केंद्रो पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसके लिए एक दिन पहले की मतदान दल पोलिंग बूथ पर जा चुके हैं।
पहले चरण में इन पंचायतों पर मतदान-
भोपाल की जनपद पंचीयत फंदा, बैरसिया, जिला राजगढ़ के ब्यावरा, राजगढ़, जिला पायसेन के सिलवानी, बाड़ी, सीहोर के सीहोर, विदिशा के बासोदा, विदिशा, जिला इंदौर के इंदौर, डॉ. अम्बेडकर नगर महू, सीवेर, देपालपुर, जिला खरगोन के भगवानपुरा, झिरन्या, सेगांव, जिला खण्डवा के खण्डवा, हरसूद, बलड़ी, जिला धार के निसरपुर, कक्षी, बाग, डही, बदनावर, जिला झाबुआ के पेटलावद, थांदला, जिला बुरहानपुर के बुरहानपुर, जिला अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर, कट्ठिवाड़ा, जिला बड़वानी के सेंधवास पानसेमल।
जिला ग्वालियर के मुरार, भितरवार, घाटीगांव, डबरा, जिला गुना के गुना, बामोरी, जिला शिवपुरी के खानियाधाना, बदरवास, जिला अशोकनगर के अशोकनगर, जिला दतिया के दतिया, जिला जबलपुर के सिहोरा, कुंडम, पनागर, जबलपुर, जिला छिंदवाड़ा के छिंदवाड़ा, तामिया, हरई, अमरवाड़ा, जिला सिवनी के सिवनी, बरघाट, जिला बालाघाट के बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी, जिला मंडला के बिछिया, मवई, नैनपुर, जिला डिण्डोरी के शहपुरा, मेहदवानी और जिला नरसिंहपुर के नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चावरपाठा, बाबई चीचली, साईखेड़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
ये भी पढ़े-रणजी फाइनल में मुंबई टीम की बढ़ी मुश्किलें, बढ़त लेने के करीब MP
Comments (0)