राजनांदगांव जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। स्वास्थ विभाग द्वारा जिले के महाराष्ट्र सीमा और रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है और कोविड-19 जांच की रफ्तार बढ़ाते हुए टीकाकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।
जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन करने अपील की जा रही है।
बीते 24 घंटे में जिले में 37 मरीज मिले
जिले में एक बार फिर कोविड-19 की संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जिले में अभी कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 164 हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में जिले में 37 मरीज मिले हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है । लगातार जिले के महाराष्ट्र सीमा बागनदी बॉर्डर और रेलवे स्टेशन में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है । कोविड-19 पॉजिटिव आए लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है
जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है और दूसरा डोज नहीं लगाने वालों की पहचान कर डोज लगाने की अपील की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि, जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है।
जिले के सीमावर्ती इलाके और रेलवे स्टेशन में स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है साथ ही लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील भी स्वास्थ विभाग लगातार कर रही है।
ये भी पढ़े- 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, जाने कब से होगी शुरुआत
कोविड-19 नियमों का पालन करें
जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा टीकाकरण और कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है,कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने पर लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जरूर कोविड-19 जांच कराएं और कोविड-19 नियमों का पालन करें।
Comments (0)