प्रदेश में सिंगरौली और शहडोल के बाद अब गैस का दूसरा बड़ा ब्लॉक रोजगार के रास्ते खोलने जा रहा है। दमोह-छतरपुर ब्लॉक में प्राकृतिक गैस के स्रोत कोल बेड मीथेन (CBM) का भंडार से जल्द खनन शुरु होने वाला है। यहां से ONGC गैस निकालेगी। पांच साल से ओएनजीसी ही यहां प्राकृतिक गैस की खोजबीन कर रही थी। इस ब्लॉक के व्यावसायिक उपयोग और फील्ड डेवलपमेंट प्लान को केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हाइड्रोकार्बन ने अनुमति दे दी है।
राज्य सरकार ने भी ओएनजीसी को खनन के लिए प्रोविजनल लीज आवंटित कर दी है। अधिकांश अनुमतियों के मिल जाने के बाद केंद्र के नवरत्नों में शुमार ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपर्पोरेशन (ONGC) ने दमोह-छतरपुर ब्लॉक में सीबीएम खनन की तैयारी शुरु कर दी है। 462 वर्ग किमी में फैले ब्लॉक से गैस निकालने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है। यहां पर उपकरण लगाए जाएंगे।
प्रदेश में प्राकृतिक गैस उत्पादन को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने खनिज संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश में पेट्रोलियम कार्पोरेशन की स्थापना के निर्देश दिए थे। इसकी प्रक्रिया चल रही है। यहकॉर्पोरेशन प्रदेश में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की खोज, उत्पादन, वितरण और विपणन का काम करेगा। प्रदेश में निकलने वाली प्राकृतिक गैस का पूरा नियंत्रण इसी के पास होगा।
Comments (0)