मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अपनी पूरी रफ्तार के साथ शुरू हो गया है। अधिकांश जगहों में अच्छा पानी बरस रहा है। पिछले दो दिनों में अलीराजपुर में ताबड़तोड़ बारिश देखनेको मिली। मंगलवार को भी राजधानी भोपाल जिले के साथ-साथ अन्य कई जिलों में बरसात हुई।
अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें राजगढ़, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है।
यहा भारी बारिश के आसार
इसके अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
Comments (0)