मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में आज यानी 17 जून को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक मंत्रालय में मंगलवार सुबह 11 बजे होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में प्रमोशन नीति का प्रस्ताव आ सकता है, जिसमें वरिष्ठता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
राज्य सेवा के अधिकारियों को आईएएस, आईपीएस अफसर की तरह एडवांस प्रमोशन मिलेगा। अधिकारियों को प्रमोशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रमोशन में 20 फीसदी ST वर्ग, 16 फीसदी SC वर्ग के अधिकारियों के लिए व्यवस्था रहेगी। कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद प्रमोशन का रास्ता खुल जाएगा। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
Comments (0)