मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में मानसून एमपी में प्रवेश कर सकता है। नरसिंहपुर और डिंडौरी जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके पहले प्रदेश में आंधी बारिश और भीषण गर्मी का दौर जारी है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक आई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
डिंडौरी-नरसिंहपुर में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज या कल मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके पहले प्रदेश में आंधी बारिश और भीषण गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को नरसिंहपुर और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर नरसिंहपुर और डिंडौरी में ढाई से सवा 4 इंच तक बारिश हो सकती है। कई जिलों में तेज आंधी- बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग में कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और नीमच में तेज आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)