CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का नाम बदल दिया गया है। अब इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। VIP रोड का नाम बदलने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, नाम में क्या रखा है, जनता जानती है कि निर्माण किसकी ओर से किया गया है। ये ओछी मानसिकता और ओछी राजनीति है। श्री चंद्राकर ने गांधी परिवार को लेकर और अन्य मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उल्लेखनीय है कि, MIC की बैठक में VIP रोड का नाम बदलकर स्वर्गीय राजीव गांधी कर दिया गया है। इसको लेकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर वार किया है।
छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के नाम पर रखा है।
जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि गांधी परिवार के सदस्य का नाम आ जाए तो BJP नेताओं के शरीर में आग लग जाती है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि कई संस्थानों का नाम हमने छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के नाम पर भी रखा है। दरअसल, नगर पालिक निगम रायपुर में आज मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें से वीआईपी रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि महापौर ने कहा की मुझे लगता है कि VIP कोई नाम नहीं होता है, इसलिए इसका नाम बदला गया है।Read More: चिल्ड्रन पार्क में लगा दी आग, बच्चों के खेलने वाले सामान जलकर खाक....
Comments (0)