मध्य प्रदेश की सियासत के गलियारों में इस समय जमकर हलचल देखी जा रही है। बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह के बीजेपी में शामिल होने की चर्ची चल रही है। वहीं अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक राजेश शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
राज्यसभा चुनाव के वक्त उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी
छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से राजेश शुक्ला पहली बार विधायक बने हैं। राजेश ने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव जीता है। अब सुनने में आ रहा है कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। चर्चा है कि उनकी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात हो चुकी है। वो 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के वक्त उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है।
ये भी पढ़े- मोदी सरकार का ऐलान, अगले डेढ़ साल में देगें 10 लाख नौकरी
समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं। आपको बता दें कि वो बीजेपी को पहले भी सपोर्ट कर चुके हैं
राजेश शुक्ला अगर बीजेपी में शामिल होते है तो उनकी विधायकी भी नहीं जाएगी। वो समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं। आपको बता दें कि वो बीजेपी को पहले भी सपोर्ट कर चुके हैं, जब कमलनाथ सरकार गिरी थी उसके बाद उन्होंने शिवराज सरकार बनने के बाद बीजेपी को सपोर्ट किया था।
ये भी पढ़े- वाटर प्लस की केंद्रीय टीम ने भोपाल का किया निरीक्षण
Comments (0)