मध्यप्रेदश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। जिसे देखते हुए राज्य की प्रमुख दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपनी चीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं तो वहीं दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व से नीचे के कार्यकर्ताओं को बीच जुबानी जंग तेज हो हई हैं। बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, अंचल के दौरे पर हैं
केंद्रीय नेताओं से लेकर विपक्ष के दिग्गज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, अंचल के दौरे पर हैं। वह चंदेरी, मुंगावली, अशोकनगर के कार्यक्रम में होंगे शामिल। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सिंधिया इस दौरान अलग-अलग वर्गों से लगातार जनसंपर्क अभियान में शामिल होगे।
अजय सिंह ग्वालियर चंबल की नब्ज़ टटोल रहे
वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया भी मैदान में हैं। कांग्रेस नेता तीन दिन से ग्वालियर चंबल की नब्ज़ टटोल रहे। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता अजय सिंह आज दक्षिण ग्वालियर विधानसभा में डेरा ब्लाक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों, जिला कांग्रेस और मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। कांग्रेस के दिग्गजों को मिली है सीटों की रिपोर्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी।
Comments (0)