CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय के पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद वे लगातार बीजेपी को लेकर बयान देते रहते है। कांग्रेस के ट्वीटर अकाउंट्स से नंद कुमार साय की एक तस्वीर पोस्ट की गई है। तस्वीर में पीएम मोदी भी है। और तस्वीर के कैप्शन मैं। लिखा हुआ है कि बीजेपी तानाशाह रवैया से चल रही है। भाजपा में व्यक्ति मजबूत हो रहे हैं और पार्टी कमजोर हो रही है। मैं कभी बीजेपी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार सांसद रहे नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. साय ने रविवार को ही गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था साय तीन बार लोकसभा तथा दो बार राज्यसभा के सांसद रहे थे
Comments (0)