CG News : कांग्रेस का विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर 16 जून से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से शुरू । 17 जून को राजधानी रायपुर में प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 18 जून को रामपुर, लोरमी, मुंगेली, कोटा, बिल्हा, बेलतरा एवं मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र और 19 जून को अकलतरा, जांजगीर-चांपा, जैजेपुर, पामगढ़, बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण के बाद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की गुरुवार को वर्चुअल बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि प्रदेशभर के सभी बड़े नेता बूथों में बैठक लेने जाएंगे। कांग्रेस का शुक्रवार से विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। उसकी तैयारी की भी समीक्षा की गई। प्रशिक्षण में जो प्रभारी बैठक लेने नहीं जाएंगे, उन्हें पद से हटाने की बात कही गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रशिक्षण प्रभारी राजेश तिवारी सहित सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए।
Read More: आम जनता को राहत: पटवारी संघ की हड़ताल खत्म दफ्तरों में फिर शुरू हुआ कामकाज ......
Comments (0)