मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक महिला टीआई द्वारा एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण ने टीआई को थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दे दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले टीआई अनुमेहा गुप्ता द्वारा युवक को थप्पड़ मारा गया। इसके बाद एक्शन का रिएक्शन हुआ और युवक समेत भीड़ में शामिल एक शख्स ने टीआई को थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला बीती रात बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के ग्राम दरगुवां में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। युवक का नाम घुरका लोधी 50 वर्ष निवासी दरगुवां बताया जा रहा है। घुरका के पुत्र संतोष ने बताया कि वह रविवार को खेत पर गए थे और रात को वापस घर आ रहे थे।
ऐसे में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने सोचा की वह रात को खेत पर ही सो गए होंगे, ऐसे में सुबह से जब वह अपने पिता को देखने गया तो वह सड़क पर मृत अवस्था में पड़े थे।
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का मामला सामने आया है। जहां एक महिला टीआई द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ दिया । युवक ने थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दिया।
Comments (0)