एमपी में नामांकन वापसी के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस का तूफानी प्रचार शुरु होने जा रहा है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं। जहां बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज और वीडी शर्मी ने प्रचार का मोर्चा संभाला है, तो कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ हैं। कांगेस ने जहां अपेन कुछ सीनियर नेताओं को प्रदेश के बड़े शहरों की जिम्मेदारी सौंपी है, तो बीजेपी ने सभी मंत्रियों, सांसदो और विधायकों को मोर्चे पर लगा दिया है।
पार्टियों का कमजोर बूथ पर फोकस है
दोनों पार्टियों ने एक-एक निकाय तक पहुंचने का प्लान बनाया है। दोनों पार्टियों के फायर ब्रांड नेता और स्टार प्रचारकों की तैयारियां कर ली है। दोनों ही पार्टियों का कमजोर बूथ पर फोकस है। बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज प्रचार की कमान संभाल रहे हैं।जबकि वीडी शर्मा संगठन की टीम के साख प्रचार में जुटेंगे। कमलनाथ ने प्रचार फेस खुद को बनाया है।
नेताओं को मोर्चे पर लगाया है
बीजेपी ने करीब 350 से अधिक नेताओं को मोर्चे पर लगाया है। जिसमें मंत्री, विधायक और जिला संगठन के नेता शामिल हैं। वीडी शर्मा खुद इन नेताओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रभारी मंत्रियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वो गृह जिला छोड़ प्रभार वाले जिलों पर ध्यान दें।
चुनावी तैयारी कमलनाथ के हाथ में
कांग्रेस की पूरी चुनावी तैयारी कमलनाथ के हाथ में है। ऐसे में कमलनाथ ने प्रदेश के सभी बड़े शहरों में दिग्गज नेताओं की तैनाती की है
ये भी पढ़े- ED दफ्तर घेराव को लेकर भाजपा ने कहा, प्रदेश के मुखिया को प्रदेश की चिंता नहीं
निकाय चुनावों को विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है
आने वाले दिनो में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जबरदस्त प्रचार देखने को मिलेगा। दोनों ही पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व के कुछ नेता भी इन चुनावों में पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे। क्योंकि निकाय चुनावों को विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है।
ये भी पढ़े- भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु, देखें पूरा प्रोसेस
Comments (0)