मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। प्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, सतना, खजुराहो, रीवा, दमोह और नर्मदापुरम में वोटिंग जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने PM Modi की चरणवार चुनावी का तरीका बताया है।
पहले चरण के बाद हिंदू मुस्लिम
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस ने अरुण यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- पहले चरण के बाद हिंदू मुस्लिम। द्वितीय चरण के बाद भावुक होंगे। तृतीय चरण के बाद जान को खतरा बताएंगे। चतुर्थ चरण के बाद काफिले मे एंबुलेंस। पांचवे चरण के बाद झोला पैक। छटे चरण तक भागने की तैयारी। आप क्रोनोलॉजी समझो।
13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश समेत देशभर में सात चरणों में चुनाव होने है। आज शुक्रवार को दूसरे फेस के लिए मतदान शुरू हो चुका हैं। 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पप्पू यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूसरे चरण के मतदान में 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे हैं।
Comments (0)