आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में योग किया। यह कार्यक्रम जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित किया गया।
योग वसुदेव कुटुंब को परिलक्षित करता
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने नर्मदा आरती में शामिल होकर स्वच्छता का संकल्प लिया है। मैं संस्कारधानी के लोगों को विश्व योग दिवस पर योग को अपनाने की अपील करता हूं। योग वसुदेव कुटुंब को परिलक्षित करता है। योग वन अर्थ, वन फैमिली का प्रतीक है। योग को विश्व पटल पर लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि योग हमारी पारंपरिक देन है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक संस्कारधानी जबलपुर में पुण्य-सलिला मां नर्मदा की अलौकिक छटा बिखेर रहे पवित्र ग्वारीघाट में मंगलवार की शाम माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए और आरती की भव्यता देख भाव-विभोर हो गये। उनके साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी माँ नर्मदा की आरती में शामिल हुए।
मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने स्वस्ति-वाचन, हर-हर नर्मदे, मां नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूंज के बीच पूरे विधि- विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती कर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान 12 वर्षीय लाड़ली लक्ष्मी तेजस्विनी दुबे ने सभी को माँ नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। उप राष्ट्रपति ने मां नर्मदा के विग्रह को शिरोधार्य किया और शीश नवा कर प्रणाम किया।
योग आज की तारीख में ग्लोबल इवेंट बन चुका
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि योग मानव और प्रकृति के सामजस्य का मूल रूप है। प्रधान मंत्री ने योग को सफल बनाने का जो प्रयास किया वो सार्थक हुआ। योग आज की तारीख में ग्लोबल इवेंट बन चुका है। आज न केवल भारत में बल्कि दुनिया के हर देश में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में संयुक्त राष्ट्र संघ में भी शाम को योग दिवस मनाया जाएगा। योग मन, शरीर और आत्मा को सक्षम बनाता है। रंग लगे न फिटकरी रंग चोखा यही योग का असल मंत्र है। जब तक आपकी निरोगी काया नहीं होगी आप अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा सकते। योग स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
Comments (0)