शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की शुरूआत हो गई है। ये बैठक सीएम हाउस में हो रही है। इस दौरान मध्यप्रदेश के कई दिग्गज मौजूद है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई हैं जिसकी जानकारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
तबादला नीति के तहत ट्रांसफर की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है। 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में स्वीकृति मिली है। 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति मिली है।
मध्य प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक बनेगा विकास पर्व। सभी सांसद मंत्री विधायक जो कार्य हुए हैं उनका करेंगे उद्घाटन और साथ में शिलान्यास का कार्यक्रम भी होगा। 10 जुलाई को लाडली बहना कार्यक्रम पुनः होगा। सीखो कमाओ योजना का भी शुभारंभ जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा। प्राकृतिक आपदा में केले की फसल जो नष्ट हुई थी उसमें संशोधन किया गया है। जहां जहां 100000रु मिला करता था उसे बढ़ाकर 200000 रुपये कर दिया है।
24 ग्राम होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली।सीहोर की भेरुन्दा सीप अम्बर कंपलेक्स सिंचाई परियोजना फेस 2 के लिए 190 करोड़ की स्वीकृति मिली। अब 13457 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई , भेरुन्दा तहसील के 24 ग्राम होंगे लाभान्वित।
Comments (0)