देश मे आयोजित होने वाले चेस ओलंपियाड के तहत आज टार्च रिले रायपुर पहुँचा है। ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से इस रिले को लेकर रायपुर पहुँचे ,जहां एयरपोर्ट से दीनदयाल आडिटोरियम तक टार्च रिले का भव्य स्वागत किया गया। दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित चेस ओलंपियाड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चेस मास्टर प्रवीण थिप्से,खेल मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए है इस दरम्यान टार्च रिले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा गया। वही मास्टर प्रवीण थिप्से और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर चेस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
रायपुर पहुचे तो मंत्री उमेश पटेल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया
ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से टार्च रिले को लेकर रायपुर पहुचे तो मंत्री उमेश पटेल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रो से पहुँचे खिलाडियों के बीच इस रिले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय बारामासी गीत का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें खिलाड़ी झूमते हुए नजर आए।
ये भी पढ़े- ग्वालियर में 13 मरीजों में हुई BA.2 ओमीक्रॉन वैरीएंट की पुष्टि
देश को पहली बार चेस ओलंपियाड की मेजबानी करने का अवसर मिला है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारे देश को पहली बार चेस ओलंपियाड की मेजबानी करने का अवसर मिला है यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है और छतीसगढ़ के लिए भी यह अत्यंत हर्ष का विषय है क्योंकि यहां के खिलाड़ी इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा बन पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे साथ ही हमारा बालोद जिला स्कूल चेस की शुरुवात करने में देश का पहला जिला बना है। प्रदेश के हर स्कूल में इस खेल की व्यवस्था करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तमिलनाडु में होने वाले आयोजन के लिए
तमिलनाडु सरकार को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी
Comments (0)