छत्तीसगढ़ के बस्तर में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक 90 से अधिक डेंगू के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। डेंगू से कुछ दिन पहले 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने भी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दल के नेता और पुलिस अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि शहर के 48 वार्डों के साथ-साथ जिले के 7 ब्लॉक में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग के साथ दवा का छिड़काव किया जा रहा है। पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिस तरह से बस्तर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है उसे लेकर स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्थित निजी क्वलीनिक से रिकॉर्ड मंगाए गए हैं और मरीजों का भा पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिस तरह से जिले में डेंगू के मरीज मिल रहे है उससे विभाग की भी चिंता बढ़ी हुई है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जांच किट, संसाधन स्वास्थ विभाग जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुहैया कराया जा रहा है और गंभीर स्थिति में मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल में रेफर करने के आदेश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़े- महेंद्र सिंह धोनी नें इंग्लैंड मे मनाया अपना जन्मदिन, विकेटकीपर पंत भी रहे मौजूद
कर्मचारी पूरा प्रयास कर रहे
मुख्य स्वास्थ अधिकारी का कहना है कि फिलहाल जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए विभाग के कर्मचारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।
Comments (0)