दीपांजलि शिवहरे
फिल्म स्पेशल 26 तो आपने देखी ही होगी। फिल्म में अधिकारी बन जैवर से भरी दुकान को लूटने का दृश्य दिखाया गया था। इसी की तर्ज पर सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के जरुआखेड़ा में बीती रात हुआ है। जहां क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बदमाशों ने सराफा व्यापारी का अपहरण कर लिया, इतना ही नहीं वारदात के बाद आरोपी वापस लौटकर आए और दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर चले गए।
सागर में पूछताछ करने का बोल साथ ले गए
वारदात के प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी अभिषेक जैन ने बताया कि रात करीब 9 बजे थे वह दुकान पर था। पड़ोसी सराफा व्यापारी मुन्नालाल उर्फ अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी कुछ लोग आए और बोले हम क्राइम ब्रांच से आए हैं चोरी हुई है उसके संबंध में पूछताछ और बयान लेना हैं। हमारे साथ चलो वहीं बदमाश कार में बैठाकर मुन्नालाल जैन को साथ ले गए। सोमवार सुबह करीब 11 बजे खाना लेकर आए युवक को मुन्नालाल घर पर नहीं मिले। जिसके बाद पड़ोस में पूछताछ की। मामला सामने आते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।
ये भी पढ़े-मोदी सरकार का ऐलान, अगले डेढ़ साल में देगें 10 लाख नौकरी
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में सामने आया कि रात करीब 1 बजे काले कलर की डस्टर कार दुकान पर आई थी। वे पहले से दुकान की चाबियां लिए थे। उन्होंने दुकान खोली और अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। कार और उसमें बैठते हुए एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज के आधार पर पुलिस कार की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी में शामिल हुए 3 विधायक
Comments (0)