CG News : राजधानी रायपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्राइवेट हॉस्पिटल रिम्स में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चौथी मंजिल में आग लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला
दरअसल, यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल का है, जहां बुधवार सुबह अस्तपाल के चौथे मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के रिकार्ड रूम में लगी। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई।
अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सबसे पहले खाली कराया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर अब तक नहीं आई है। हालांकि आग लगने की वजह अब तक पता नहीं पता चल पाई है
Read More: राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भूपेश होंगे शामिल, एक विश्व, एक स्वास्थ्य’ थीम पर आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस....
Comments (0)