CG News : International Yoga Day 2023: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है हर साल 21 जून को वैश्विक स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने योग के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताते हुए योग दिवस मनाने का आवाहन किया जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस मनाने का फैसला लिया| योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। कई बीमारियों से दूर रखता है। और इलाज के तौर पर भी काम आता है योग, प्राणायाम और मुद्राएं कई प्रकार की होती हैं अलग-अलग योग अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण में सहायक होते हैं।
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी हुए शामिल. इस दौरान लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे आपको बता दें कि आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है इस अवसर पर प्रदेश भर में गांव से लेकर शहर में योग अभ्यास का आयोजन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन ने जिले के सभी विकास खंडों में विश्व योग दिवस अवसर पर योग दिवस मनाने का निर्देश दिया गया था। इधर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में भी योगा का अभ्यास किया इस दौरान उन्होंने कहा कि योग करने से मन शांत रहता है इसके अभ्यास से शरीर तंदुरुस्त के साथ ही मानसिक तनाव दूर रहता है इसलिए हमें योगा का अभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है इस भागदौड़ की जिंदगी के लिए वही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंत्री ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Read More: राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भूपेश होंगे शामिल, एक विश्व, एक स्वास्थ्य’ थीम पर आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस....
Comments (0)