MP NEWS - पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ महेश्वर और महू पहुंचे। यहां पर उन्होंने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर, घटना पर दुख व्यक्त किया। (MP NEWS ) इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि, दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पीडि़तों से मिलने के बाद राज्य की शिवराज अपील की है कि, राज्य सरकार युवक और युवती के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता देने दें।
विजयलक्ष्मी साधौ और बाला बच्चन, कमलनाथ के साथ थे
इस मौके पर कांग्रेस की सीनियर नेत्री और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और बाला बच्चन भी साथ मौजूद थे। कमलनाथ शनिवार को सुबह महू पहुंचे। आपको बता दें कि, 2 दिन पहले ही यहां एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसके बाद थाने पर हुए उपद्रव के बाद पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की जान चले गई थी। कमलनाथ इन्हीं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए महू पहुंचे।
पीड़ित परिवारों को सरकार दे 1 करोड़ रुपए
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मृत युवक भैरूलाल के परिवार वालों से मुलाकात की। इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी की सरकार ने पहले आदिवासी युवक को गोली मारी और फिर कुछ लाख रुपए से जान की कीमत लगा रही है। वहीं उन्होंने दोनों ही परिवारों (युवक और युवती) को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की राज्य सरकार से मांग की है।
महू की घटना पर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि, मैं खुद आदिवासी इलाके से आता हूं। वहां भी और पूरे प्रदेश में बीजेपी की सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने आगे बालते हुए कहा कि, कांग्रेस इस अत्याचार के खिलाफ पूरे राज्य में लड़ाई लड़ेगी। महू की घटना पर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे।
कांग्रेस सरकार में नहीं होगा अत्याचार
उन्होंने आगे बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, बीजेपी के पास केवल अब पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है। अब यह सबकुछ केवल कुछ महीने की बात है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब आदिवासियों पर इस तरह के अत्याचार नहीं होंगे। वहीं कमलनाथ ने मंडलेश्वर में जिस युवती की करंट लगने से मौत हुई थी उसके परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें - MP News: सीएम शिवराज का ऐलान कहा- ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे जारी, किसानों को जल्द मिलेगी राहत राशि
Comments (0)