आज देशभर में केंद्रीय श्रमिक संगठनों और स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल हो रही है। इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी, डाक कर्मचारी, परिवहन, कोयला खनन, निर्माण, और अन्य क्षेत्रों के लगभग 25 करोड़ कर्मचारी और मजदूर शामिल हैं। हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी और श्रमविरोधी नीतियों का विरोध करना तथा 17 सूत्रीय मांगों का निराकरण है। भोपाल में भी इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिलेगा, जहां श्रमिक संगठनों के सदस्य संयुक्त प्रदर्शन, रैली, और सभा आयोजित करेंगे।
हड़ताली संगठनों के सदस्य सुबह 10:30 बजे इंदिरा प्रेस कॉम्प्लेक्स (आईपीसी), डाक भवन के सामने, होशंगाबाद रोड, भोपाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पूर्व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) शाखा के सामने एकत्रित होंगे। सुबह 11 बजे से संयुक्त प्रदर्शन, रैली, और सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रमिक संगठन अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।
Comments (0)