एमपी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है। इसी क्रम में भोपाल में बैजनाथ सिंह यादव ने चुनावी साल में बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दोबारा दामन थामा है। इस दौरान यादव के साथ कई जनपद सदस्य, समाजसेवी सहित सैकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब है कि 3 साल पहले सिंधिया समर्थकों में से एक शिवपुरी ग्रामीण से बैजनाथ सिंह यादव ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। 3 साल के बाद एक बार फिर चुनावी साल में यादव ने घर वापसी की है। शिवपुरी ग्रामीण में सिंधिया के साथियों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। बैजनाथ यादव, मीरा बाई समेत दर्जनभर नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिर से कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है।
कमलनाथ ने किया स्वागत
इधर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में सबका स्वागत है। आप लोग ही कांग्रेस की नींव है। आप कांग्रेस का नहीं सच्चाई का साथ दे रहे है। सौदा हो गया, सरकार चली गई। मैंने सौदा नहीं किया, चुनाव में सच्चाई का साथ दीजिएगा। इस दौरान कमलनाथ ने बैजनाथ सिंह के साथ सभी समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया।बैजनाथ सिंह यादव ने क्या कहा?
वही कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद बैजनाथ सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है। यादव ने कहा कि मैं सिंधिया के साथ बीजेपी में गया था। लेकिन मुझे पिछले तीन साल से घुटन हो रही थी, मान सम्मान नहीं था। मेरे पिताजी भी कांग्रेस में थे। मैं पूरी तरह कांग्रेस के साथ हूं। हर चीज़ में कांग्रेस का साथ दूंगा।Read More: 5वीं और 8वीं की दोबारा परीक्षा 22 जून से, संकुल स्तर पर बनेंगे केंद्र
Comments (0)