मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक बनने वालों को लिए खुशखबरी है। सीएम राइज स्कूलों में खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने आदेश जारी किए है। आदेश के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी।
मध्य प्रदेश में 15 जुलाई से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों की अपडेशन कार्य शुरु हो जाएगा। जिस स्कूलों में शिक्षकों की जगह खाली है। वहां पर SMC-SMDC की बैठक आयोजित की जाएगी और उसके आधार पर नियुक्ति होगी। पदों के लिए 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके अलावा जिन स्कूलों में पैनल नहीं हैं वहां पर अतिथि शिक्षकों को 20 जुलाई से आमंत्रित करने के लिए शिक्षक पोर्टल में खाली पदों को दिखाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में इस साल 275 सीएम राइज स्कूल की शुरुआत होने जा रही है। इस स्कूलों में भी नई पदस्थापना के बाद शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में जहा-जहां जगह खाली वहीं शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।
य़े भी पढ़े- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 38 लोगों की मौत
प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आज लॉटरी निकाली जाएगी
RTE के तहत सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आज लॉटरी निकाली जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र में दोपहर 2.30 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी प्रकरण का सोशल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट होगा। प्रदेश के करीब 2 लाख अभिभावकों ने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन किया था। स्कूल अलॉटमेंट के बाद अभिभावकों को SMS से मैसेज भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई से एडमिशन शुरु होंगे।
ये भी पढ़े- ब्रिटिश पीएम पद के लिए ऋषि सुनक की दावेदारी और मजबूत, पहले राउंड में हुई धमाकेदार जीत
Comments (0)