सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव पर विचार होगा। कैबिनेट बैठक वल्लभ भवन में होगी। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। ये कॉलेज धार, खरगोन, बालाघाट, टीकमगढ़, भिंड और सीधी में 100-100 MBBS सीटों के होंगे। प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में सुबह 11बजे से शुरू होगी।
बिजली कंपनियों को अनुदान
इसके अलावा कैबिनेट में साल 2023-24 के लिए 24 हजार करोड़ रुपये बिजली कंपनियों को अनुदान के भुगतान के ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। यह राशि सरकार की ओर से किसानों और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दी जाने वाली बिजली सब्सिडी के बदले दी जाएगी।Read More: देवास स्थित माता टेकरी पर बड़ा हादसा, पत्थर गिरने से हनुमान मंदिर का पिलर टूटा
Comments (0)