मशहूर कथावाचक और शिवभक्त पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश में बढ़ते लव जिहाद के मामलो पर चिंता जाहिर की। वहीं आगे उन्होंने लव जिहाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, घरेलु संस्कार से ही इससे बचा जा सकता है। पंडित मिश्रा ने कहा कि, बेटियों को लव जिहाद से केवल संस्कार ही बचा सकते हैं।
लव जिहाद से बच्चों को सिर्फ संस्कार ही बचा सकते हैं
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने एमपी की राजधानी भोपाल में चल रही कथा के दौरान लव जिहाद को लेकर कहा कि, घर में मिलने वाले संस्कार से ही ऐसे मामले कम होंगे। पंडित मिश्रा ने माना कि, बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएंगे तो यह कंट्रोल होगा। उन्होंने रामराज्य की परिकल्पना पर भी अपनी राय रखी। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, भारत हिंदू राष्ट्र तो शुरू से है, अब केवल रामराज्य की परिकल्पना के सार्थक होना है। एक घाट पर सभी जाति और समुदाय के लोग आने लगेंगे तब राम राज्य आएगा।
दिग्विजय सिंह ने प्रदीप मिश्रा पर साधा निशाना
वहीं बिना नाम लिए ही दिग्विजय सिंह ने प्रदीप मिश्रा पर निशाना साधा हैं। दिग्विजय सिंह ट्वीट कर लिखा है कि, हर हिंदू धर्म के आयोजनों में क्या नारा लगता है। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो। इतने व्यापक सोच के हिंदू सनातन धर्म को कुछ लोग कितना संकुचित कर रहे हैं हमें दुख है। हे प्रभु इन अज्ञानियों को सद्बुद्धि दें।
Read More: बेटे के इस्तीफे पर जीतन राम मांझी ने तोड़ी चुप्पी, बोले - नीतीश ने कहा पार्टी का विलय करो या बाहर जाओ
Comments (0)