मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके चलते दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम पीसीसी चीफ कमलनाथ शाजापुर के अकोदिया पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
4 महीने बाद शिवराज सरकार की विदाई तय है
PCC चीफ कमलनाथ ने आगे बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 4 महीने बाद शिवराज सरकार की विदाई तय है। आगामी चुनाव में कांग्रेस पहले से ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाएगी और जो विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा में गए हैं उन्हें इस बार जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। आगे कमलनाथ ने कहा कि, बीते 1 साल में शिवराज सरकार ने 3 लाख करोड़ का कर्ज लिया, मगर सरकार उसका लाभ युवा, किसान और शिक्षकों को देने की जगह बीजेपी ने बड़े-बड़े ठेके दिए और अपना कमीशन पहले ही एडवांस में ले लिया।
शिवराज सिंह को18 साल से बहने, किसान, शिक्षक याद नहीं आए
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, विधानसभा के चुनाव पास है, तो शिवराज सिंह भूमि पूजन की मशीन हो गए हैं और नारियल अपनी जेब में रखते हैं। शिवराज सिंह की 4 माह बाद विदाई है, उन्हें ( शिवराज सिंह ) 18 साल से बहने, किसान, शिक्षक याद नहीं आए और अब चुनाव आते ही सब याद आने लगे हैं।
कमलनाथ की घोषणाएं
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम ने कहा कि, एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट तक बिल हाफ करने, महिलाओं को 15 सौ रुपए प्रतिमाह देने, किसानों की कर्ज माफी दोबारा करने, 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देंगे। साथ ही युवाओं को रोजगार देने की बात कही।
Comments (0)