विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ ने प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को बधाई दी है। वहीं जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने लिखा, “विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है। कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया, पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे, फिर भी डटे रहे। कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था। बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है।”
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ ने प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को बधाई दी है।
Comments (0)